Site icon NewSuperBharat

बाल संरक्षण सेवा के तहत जिला में 245 बाल संरक्षण समितियां गठित

ऊना / 4 जनवरी / न्यू सुपर भारत

बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बाल-बालिका सुरक्षा योजना/मिशन वात्सल्य तथा फोस्टर केअर स्कीम इत्यादि के माध्यम से बच्चों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों बारे विस्तृत चर्चा की गई। डॉ अमित शर्मा ने जानकारी दी कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित बाल बालिका सुरक्षा योजना में 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2022 तक 168 बच्चों को 24 लाख 64 हज़ार 851 रुपए का वित्तीय लाभ दिया गया है।

इस योजना में पहले प्रति व्यक्ति प्रति माह 25सौ रूपए दिए जाते थे जिसे 1 सितंबर 2022 से प्रति लाभार्थी 4 हज़ार रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फोस्टर केयर योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 192 तथा वित्त वर्ष 2022-23 में 78 बच्चों को वित्तीय लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिला में अनाथ हुए 4 बच्चों को प्रधानमंत्री केयर योजना के तहत दस लाख रुपए प्रति बच्चा स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त  20 हज़ार रूपये प्रति बच्चा वजीफा भी दिया गया है।

  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई ऊना द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में 56 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 13 हज़ार 413 विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। इन शिविरों में नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध तथा गुड टच बैड टच इत्यादि के बारे में बच्चों को समझाया गया। उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण सेवा के तहत ऊना जिला में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 245 बाल संरक्षण समितियों का गठन किया गया है ताकि बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित किया जा सके। 

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों व प्रयासों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस अवसर पर नव कमल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना, नवीन कुमार परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) ऊना  अनीता शर्मा जिला कल्याण अधिकारी ऊना, अनिता गौतम जिला रोजगार अधिकारी ऊना, सतनाम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना, कमलदीप सिंह जिला बाल संरक्षण अधिकारी ऊना, सोहनलाल जलोटा श्रम अधिकारी ऊना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version