January 11, 2025

सलोह में अंडर-14 छात्राओं की 36वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

हरोली / एनएसबी न्यूज़। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में अंडर-14 छात्राओं की 36वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में जिला उपशिक्षा निदेशक ऊना संदीप कुमार गुप्ता ने किया। जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला उपशिक्षा निदेशक सेकंडरी पीसी राणा व सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य रूप चंद शर्मा,एडीपीओ एलिमेंट्री रमन सहोड़ एंव शारीरिक शिक्षक जगदीश राम ने की। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यतिथि द्वारा सरस्वती मां के समक्ष द्वीप प्रव्वज्जलित करके एंव मेजवान स्कूल की छात्राओं द्वारा बन्दे मातरम एंव सरस्वती वन्दना गाकर की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि जिला उपशिक्षा निदेशक एलिमेंट्री संदीप कुमार गुप्ता ने हिमाचल के नन्हे खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खिलाड़ी की आत्मा है और खेलने से खिलाड़ी का शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास सम्भव हो पाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ साथ खेलो को भी बढ़ावा दे रही है ताकि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके। इस मौके पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नथा सिंह के जीवन के बारे में भी हिमाचल के खिलाड़ियों को अवगत करवाया।
उन्होने हिमाचल के प्रत्येक जिला से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए खिलाडिय़ों से शानदार प्रर्दशन करने का आह्रवान किया। उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए खिलाडिय़ों ने नशें को दुतकार कर हिमाचल एंव देश को आगे ले जाने का बीड़ा उठाया हुआ है जिसके लिए हिमाचल के सब खिलाड़ी बधाई के पात्र है। इस मौके पर सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित कर आगे बढऩे का आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि एंव विशेष अतिथि को स्कूल प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स कैप एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेजवान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जानकारी देते हुए मेजवान स्कूल के प्रधनाचार्य रूप चन्द शर्मा एवम एडीपीओ रमन सहोड़ ने बताया कि
इस खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के करीब 787 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कब्बडी,खो-खो,हैंडबॉल,बैडमिंटन, जूडो, हॉकी,बास्केटबॉल सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यातिथि के अलावा सहायक निदेशक शरीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश राजेश ठाकुर,जिला उपशिक्षा निदेशक सकेंडरी पीसी राणा,प्रधानाचार्य रूप चंद शर्मा,एडीपीओ एलिमेंट्री रमन सहोड़,शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मस्त राम बडयाल,प्रधानाचार्य डाइट दविंदर चौहान, प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा,प्रधानाचार्य सोमपाल धीमान,प्रधानाचार्य सुशील कुमार लठ,प्रधनाचार्य विक्रम बहादुर,एडीपीओ मंडी राजिंदर गुलेरिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी शारीरिक शिक्षक संघ चंचल सिंह,पीईटी एवम मंच संचालक जगदीश राम,शशि कांत शर्मा, लठ,चरणपाल,राकेश शर्मा,एसओ संजय सँख्यान, पवन कुमार,संजय वशिष्ठ,बलवीर सिंह शिमला,दलेर सिंह सोलन,विनय मेहता मंडी,प्रदीप शर्मा,प्रवक्ता विकास कुमार,प्रियंका जसवाल,विपन राजयदा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।। महिला वर्ग की अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लीग सिस्टम के आधार पर हुए आज के मुकाबलो में हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर की टीम ने जिला चम्बा की टीम को हराया। जबकि वॉलीबॉल में ऊना जिला की टीम ने किन्नौर की टीम को एवम सोलन की टीम ने कांगड़ा की टीम को हराया । वही खो-खो में मंडी जिला की टीम ने ऊना जिला की टीम को हराकर मैच अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *