सीसे कीड़ी में अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
चंबा / 5 जून / न्यू सुपर भारत
अच्छे भविष्य और बेहतर करियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है। शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल गतिविधियां में छात्रों को भाग लेना चाहिए। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न चित्त और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे।
यह बात आज सदर विधायक पवन नैयर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कीड़ी में अंडर- 14 बाल सेंट्रल जोन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।उन्होंने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र खेल गतिविधियों से भी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को 8 जून से लैपटॉप भी वितरित किए जाएंगे ।
इस दौरान विधायक पवन नैयर ने खो खो, कबड्डी बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक खेलें, कुश्ती, दौड़ इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य करिया बार्ड मनोज कुमार, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कीड़ी रमेश कुमार, सहायक अभियंता अजय कुमार व प्रवक्ता गणित शेर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।