November 24, 2024

वीरेंद्र कंवर व सतपाल सत्ती ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

0

ऊना / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर परिषद पार्क ऊना में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती व हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने सलामी दी, जिसके पश्चात शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र कंवर, सतपाल सिंह सत्ती, प्रो. राम कुमार सहित आए हुए सभी मेहमानों, भूतपूर्व सैनिकों तथा आम नागरिकों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस के संबंध में एक शपथ भी दिलवाई गई तथा कारगिल युद्ध में शहीद हुए मनोहर लाल के भाई यशपाल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कारगिल युद्ध विश्व इतिहास में सबसे ऊंचाई पर लड़ा गया युद्ध था, जहां पर भारत के वीर जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के दुश्मनों के दांत खट्टे किए तथा मां भारती की रक्षा की। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है तथा इस राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का श्रेय देश के वीर जवानों तथा शहीदों व उनके परिजनों को जाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व नयौछावर कर दिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ वीर भूमि भी कहा जाता है, जहां से कारगिल युद्ध में  52 वीर जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर अदम्य साहस का परिचय दिया। इस युद्ध में सेना के सर्वोच्च सम्मान दो परमवीर चक्र समेत अनेकों चक्कर इस वीरभूमि के वीरों के कंधे पर सुसज्जित हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा (मरणोपरांत) तथा राइफलमैन संजय कुमार को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी ऊना अजित सेन, अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, सहायक आयुक्त रविंद्र शर्मा, कारगिल शहीद मनोहर लाल के भाई यशपाल, कर्नल श्याम सुंदर शर्मा, कर्नल सत देव, लेफ्टिनेंट कर्नल सतेंद्र कालिया, कैप्टन शक्ति चंद, हरीश चंद्र शर्मा, मेजर रघुवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *