Site icon NewSuperBharat

खेती करते किसान की मृत्यु पर 3 लाख रुपए मुआवजे का प्रावधानः वीरेंद्र कंवर ***ग्राम पंचायत बटूही में किसान प्रशिक्षण शिविर में बोले कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ***वीरेंद्र कंवर ने शिविर में किसानों को वितरित की निशुल्क बीज किट

 ऊना / 12 फरवरी / राजन चब्बा-. किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार उनकी दुर्घटना के समय भी सहायता करती है। संकट की घड़ी में किसानों की मदद के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना चला रही है। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि. मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत बटूही में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जीवन सुरक्षा योजना के अंर्तगत खेती-बाड़ी करते हुए दुर्घटना की स्थिति में किसान की मृत्यु पर परिवार को तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यही नहीं, योजना के तहत घायल होने पर भी 1 लाख से 10 हजार तक मुआवजे का प्रावधान है। स्थाई रूप से रीढ़ की हड्डी टूटने पर एक लाख रुपए, दोनों बाजू या दोनों टांगें या एक बाजू व एक टांग के पूर्ण रूप से कटने पर 40,000 रूपए, एक बाजू या टांग या चार उगलियां कटने पर 30,000 रूपए, एक से तीन उगंली के पूर्ण रूप से कट जाने पर 20,000 रूपए और आंशिक रूप से उंगली व अंगूठा कटने पर 10,000 रूपए की राशि सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।प्राकृतिक खेती अपनाने के फायदे अनेकशिविर के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को अपना कर हम न सिर्फ रसायनों से मुक्त हो सकते हैं, बल्कि कृषि खर्च भी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती छोड़कर कैश क्रॉप की ओर जाना चाहिए, ताकि उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खेती-बाड़ी में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले एक प्रतिशत अधिक रसायनों का इस्तेमाल हो रहा है, जो चिंताजनक है। घंडावल मैदान के लिए 15 लाख रुपए की घोषणावीरेंद्र कंवर ने घंडावल में खेल का मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत निर्माण सेवा केंद्र तथा नए पंचायत घर के लिए भी 10-10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।किसानों को बांटे बीज किटग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान किसानों को निशुल्क बीज किट भी वितरित किए। जिसमें गर्मियों के मौसम में उगने वाली 12 तरह की सब्जियों के बीज शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों को विशेषज्ञों ने खेती-बाड़ी से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान रानी गिल, उप प्रधान राकेश कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गुरदयाल गिल, प्रधान पनोह कमलेश, उप प्रधान राकेश, उप-प्रधान डंगोली अश्वनी ठाकुर, पंचायत बदोली के प्रधान रजत, पूर्व मंडलाध्यक्ष सुरेश बांका, पूर्व आईएएस अधिकारी एनके लट्ठ, उप निदेशक कृषि डॉ. अतुल डोगरा, निदेशक आत्मा डॉ. आर एस कंवर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वीरेंद्र कंवर ने 70 लाख से भलोह पुल का लोकार्पण. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत बटूही के तहत 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित भलोह खड्ड पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से धमांदरी व अंबेहड़ा धीरज जाने के लिए सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भलोला में भी पुल का निर्माण कार्य जारी है, जिसे तीन महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि घंडावल से बटूही के लिए सड़क का निर्माण का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.44 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है, जिसके बनने से लोगों को सुविधा होगी। इससे पहले उन्होंने घंडावल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया।

Exit mobile version