जिला ऊना में सवा चार लाख व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीनः डीसी *** सतर्क रहें, कोरोना अभी गया नहीं, लापरवाही पड़ सकती है भारीः राघव शर्मा

ऊना / 4 अगस्त / राजन चब्बा-
जिला ऊना में 3 अगस्त तक 4,24,403 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में कोरोना महामारी के खिलाफ व्यापक टीकाकरण अभियान छेड़ा गया, नतीजतन अब तक जिला ऊना में लगभग सवा चार लाखों व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में 4938 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 4405 को दूसरी खुराक दी चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रथम पंक्ति के 9578 कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ तथा 3490 को दूसरी डोज़ दी जा गई है। वहीं 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग में 1,39,149 को पहली टीका लगाया जा चुका है, जबकि 812 को दूसरा टीका दिया गया है। इसके अतिरिक्त 45-59 वर्ष के आयुवर्ग में 89,913 व्यक्तियों को पहली डोज़ तथा 54,211 को दूसरी डोज़ भी दी चुकी है। वहीं 60 प्लस के वर्ग में 69,962 को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक तथा 49,945 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि अभी भी कोविड वायरस अभी तक गया नहीं है तथा विशेषज्ञ लगातार तीसरी लहर के बारे में चेता रहे हैं। ऐसे में यह सतर्क रहने और कोविड नियमों को मानने का समय है।
उन्होंने कहा कि लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए सभी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न जाएं। मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें। इसके अलावा समय-समय पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों की भी पालना करें।