आईटीआई ऊना व डीएवी स्कूल में पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
ऊना / 16 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज आईटीआई ऊना व डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया और उनसे नियमों की अनुपालना करने की अपील की। आरटीओ ने कहा कि विद्यार्थी स्वयं भी यातायात नियमों की पालना करें और अपने परिवार को भी इस बारे में जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिला ऊना के सभी प्रवेश द्वारों पर वाहन चालकों एवं सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्वि की रोकथाम के लिए लोगों में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार आवश्यक है, इसी दृष्टिगत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग ट्रैफिक नियम मानने को प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों से संबंधित प्रचार सामग्री भी बांटी गई।