November 16, 2024

अगले सत्र से मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग प्रदान करने का प्रयासः कंवर

0

थाना कलां स्कूल में खुला ऊना सुपर-50 का केंद्र, मिलेगी जेईई का निशुल्क कोचिंग

ऊना / 20 नवंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां में ऊना सुपर-50 के केंद्र का शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से बंगाणा उप मंडल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जेईई मेन्स व एडवांस की कोचिंग निशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण परिवेश से आने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए इस तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन व डाईट के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अगले सत्र से ऊना सुपर-50 के तहत मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष एक जुलाई को ऊना के बीआरसी भवन में सुपर-50 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जिसके लिए विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हुआ था।

थाना कलां में सुपर-50 का केंद्र खुलने से विद्यार्थियों का धन व बहुमूल्य समय बचेगा और उन्हें घर-द्वार पर ही बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी जो साधनों के अभाव में पिछड़ जाते थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने कहा कि थाना कलां केंद्र के लिए छात्रों का चयन उसी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो ऊना में सुपर-50 सेंटर के लिए करवाई गई थी।

ऊना और थाना कलां में कोचिंग पार्टनर कंपनी लुधियाना से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कोचिंग प्रदान करेगी और यहां पर पढ़ने वाले छात्र अपने प्रश्न भी लाइव पूछ सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को स्टडी मटिरीयल भी उपलब्ध करवाया जाएगा जो वह अपने घर जाकर पढ़ सकते हैं तथा ऑनलाइन देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोचिंग का समय शाम 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा। प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज ने बताया कि थाना कलां सुपर-50 कोचिंग केंद्र के लिए आईटी लेक्चरर भगवान चंद, फिजिक्स लेक्चरर प्रवेश राणा तथा कैमिस्ट्री लेक्चरर इंद्रजीत को समन्वयक लगाया गया है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग सदस्य कृष्ण पाल शर्मा व डाईट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *