November 15, 2024

ऊना शहर में अतिक्रमण हटाने को कमेटी गठित, माह में दो बार करेगी निरीक्षणः एडीसी

0

ऊना / 23 जून / न्यू सुपर भारत

ऊना शहर में अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा कसने को लेकर बुधवार को एडीसी ऊना अमित शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक के दौरान शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक के साथ-साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने के बारे मंथन किया गया। जिलाधीश ऊना राघव शर्मा के निर्देश पर रखी गई बैठक में प्रशासन अधिकारी सहित गैर सरकारी संगठन ने हिस्सा लिया।

बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया, ये कमेटी माह में दो बार शहर का निरीक्षण करेगी, ताकि अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके। एडीसी ऊना अमित शर्मा ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए जहां काम होगा, वहीं अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा और अवैध पार्किंग को भी हटाने के निर्देश दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे भी नोटिस के माध्यम से हटाया जाएगा। इसके लिए पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा, यदि फिर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एडीसी ने कहा कि शहर का दो बार महीने में निरीक्षण होगा और समस्या के हल के लिए सबका सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व जन सहयोग से काम करने का प्रयास होगा।

उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को खत्म करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए अगर बिजली व पानी के कनेक्शन काटने की जरूरत पड़ी, तो पीछे नहीं हटा जाएगा। एडीसी ने कहा कि ऊना शहर में नगर परिषद के अधीन केवल 180 रेहड़ी स्वीकृत हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि शहर में 400 से अधिक रेहड़ियां हैं।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाएगी। ऊना कॉलेज से लाल सिंगी तक नो पार्किंग जोन एरिया घोषित किया गया है। अगर इस एरिया में अतिक्रमण पाया जाता है, तो उल्लंघनकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पहले व्यापारी व लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सहयोग भी मांगा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग के चलते शहर में काफी लंबा जाम लग जाता है, ऐसी स्थिति से निटपने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की देखरेख के लिए बनाई गई कमेटी में एसडीएम ऊना, ईओ ऊना, तहसीलदार ऊना, डीएसपी ऊना, आरटीओ ऊना, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट व रोटरी क्लब ग्रेटर के सदस्य शिव लट्ठ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *