सत्ती ने जनकौर में किया 18 लाख की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण
ऊना / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना निर्वाचन क्षेत्र के गांव जनकौर में 10 लाख रूपये से नवनिर्मित पटवार भवन, साढ़े छह लाख रूपये की लागत से प्राथमिक पाठशाला के भवन के नवीनीकरण तथा डेढ़ लाख रूपये की लागत से स्थापित जिम का लोकार्पण किया। उन्होंने जिम के भवन के विस्तारीकरण का भी आश्वासन दिया।
उपस्थिति जन समूह को सम्बोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ऊना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में तीन माह के भीतर 35 लाख रूपये से इस गांव के मोक्षधाम तक जाने वाली सड़क का निर्माण किया गया है। जबकि मुख्य सड़क जो हाइवे से होते हुए सुनेहरा पुल तक से गुजरेगी, के लिए पौने तीन करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा शीघ्र ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नंगड़ा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है, जिससे आस-पास के लगभग 6 गांवों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनकौर पंचायत में किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 165 किसानों तथा 175 के करीब लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ दिया जा रहा है।
जबकि गांव में लगभग 90 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गई हैं। इसके अलावा 150 परिवारों को निःशुल्क घरेलू गैस कुनैक्शन की सुविधा दी गई है। सत्ती ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि युवा शक्ति को नशे से दूर रखकर इस शक्ति का सार्थक उपयोग करने के लिए गांव-गांव जिम खोले जा रहे हैं, ताकि युवा शारीरिक बल के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना व अपने देश-प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, एपीएमसी अध्यक्ष बलवीर बग्गा, पूर्व पंचायत प्रधान जगदेव सिंह व प्रकाश चन्द, किसान मोर्चा महामंत्री नवदीप ठाकुर, वार्ड पंच मंजू, सुनीता, सुशील, सूरम सिंह व राजकुमार, समाज सेवी विजय कुमार, भाग सिंह, लम्बरदार संजय कुमार तथा हरमेश प्रभाकर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।