क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में विशेषज्ञ डाॅक्टर बढ़ने से जनता को होगी सुविधा – सत्ती***पिछले नौ माह में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 8 नए विशेषज्ञ डाॅक्टर हुए तैनात: सत्ती
ऊना / 05 अक्तूबर / राजन चब्बा
छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आज 30 डाॅक्टर सेवाएं प्रदान कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले नौ महीनों में 8 नए विशेषज्ञ डाॅक्टरों को आरएच ऊना में तैनात किया है। जिनमें नेत्र, ईएनटी, दांतों, शिशु, हड्डी व फार्माकाॅलोजी के विशेषज्ञ डाॅक्टर शामिल हंै।
उन्होंने आरएच ऊना में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की तैनाती के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि आरएच ऊना में 1000 एलपीएम का आॅक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट के माध्यम से 133 बेडों पर आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। इस आॅक्सीजन प्लांट का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में शुभारंभ किया था।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऊना जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत बनाने को प्राथमिकता दी है। न सिर्फ अच्छे डाॅक्टर तैनात किए गए हैं बल्कि आरएच ऊना के समीप ही मदर एंड चाईल्ड अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मातृ शिशु अस्पताल में लेबर रूम, एसएनसीयू वार्ड, प्रसवपूर्व माता एवं नवजात बच्चे के लिए आॅप्रेशन थियेटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह अस्तपाल 16 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मातृ शिशु अस्पताल चार मंजिल का होगा, जिसका निर्माण 1300 वर्ग मीटर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मातृ शिशु अस्पताल का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। सत्ती ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 8.31 करोड़ रूपये की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर का नक्शा तैयार हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।