ऊना / 26 मई / न्यू सुपर भारत
जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ऊना-संतोषगढ़ सड़क के दोनों ओर बारिश के पानी की निकासी हेतु बनाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए 30 मई से 20 जून तक ऊना-संतोषगढ़ सड़क मार्ग दोपहिया वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से अंब, होशियारपुर, कांगड़ा, हमीरपुर बाया संतोषगढ़ होकर जाने वाले वाहन रामपुर ब्रिज से सलोह, घालूवाल व झलेड़ा या संतोषगढ़ से ऊना बाया मैहतपुर/रायपुर सहोड़ां होकर जाएंगे। इसके अलावा कांगड़ा, होशियारपुर और हमीरपुर से चंडीगढ़ बाया संतोषगढ़ होकर जाने वाले वाहन ऊना से नंगल बाया मैहतपुर होकर जाएंगे।