ऊना संतोषगढ़ बाया नंगड़ा रोड अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू
ऊना / 01नवम्बर (एन एस बी न्यूज़ ):
लंबे समयसे बदहाली पर आंसू बहा रहे ऊना संतोषगढ़ बाया नंगड़ारोड पर शुरू हुआ सुधारीकरण का काम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनकौर गांव में शुरू किएगए काम में वाहन चालकों के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
रोड की कटाई बिना किसी साइनबोर्ड के की जा रही है, मशीन से की जा रही कटाई के कारणदोपहिया वाहन चालकों के लिए भारी दिक्कतें पैदा हो रही हैं।सबसे ज्यादा परेशानी रात के अंधेरे में आती है, विभाग द्वाराकाम कहां से शुरू किया है, इसका पता न चलने के कारण तेजरफ्तारी से आ रहे वाहन हादसे के शिकार होने से बच जाते है।कई तो खराब सड़क होने के कारण हादसे का शिकार हो जाते है।
बता दें कि जनकौर में मशीनी कटाई के बाद रोड पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दोपहिया वाहन एक ही तरफ को खुद ही खिंचाचला जाता है। वहीं रोड की कटाई के दौरान या रात को वाहनचालकों को निर्माण संबंधी जानकारी देने के लिए कोई साइन बोर्डइस्तेमाल नहीं की जा रही। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों कासामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी सेकार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग की है। उन्होंने कहा किएक तरफ इस रोड से रोजाना ऊना आने-जाने वाले लोग दशकों सेरोड की सुध लेने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब जबसरकार ने इसकी सुध ली ही है, तो पीडब्ल्यूडी और उसकेठेकेदार लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। क्या कहता हैएक्सियन लोक निर्माणविभाग के एक्सियन बीएस देहल का कहना है कि मामले को लेकर मीडियाके द्वारा जानकारी मिली है। ठेकेदार को बोल कर साईन बोर्डलगवा दिया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार कीपरेशानी न पेश आए।
फोटो–ऊना संतोषगढ़ बायानंगड़ा रोड का दृश्य।