ऊना/04 अक्तूबर /एनएसबी न्यूज़
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऊना कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी राजकीय महाविद्यालय ऊना के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में 1 अक्तूबर से 3 अक्तूबर तक हुई, जिसमें ऊना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने खिलाड़ियों व ऊना कॉलेज के समस्त स्टाफ को बधाई दी है।