ऊना / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
ऊना रेलवे स्टेशन पर सेकंड लूपलाइन का कार्य: ऊना रेलवे स्टेशन पर सेकंड लूपलाइन का निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को 19 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। यात्रियों को नई व्यवस्था के तहत नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, और कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशनों से ट्रेन सेवा मिलेगी।
अंब-अंदौरा और दौलतपुर चौक स्टेशनों पर ट्रेनें: अंब-अंदौरा स्टेशन से सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर नियमित संचालन करेगी। इसी तरह, दौलतपुर चौक से जन-शताब्दी एक्सप्रेस और हिमाचल एक्सप्रेस पहले की तरह प्रतिदिन संचालित होंगी।
नई ट्रेन सेवाएं:
- नंगल डैम: साबरमती एक्सप्रेस और हजूर साहिब नांदेड वीकली एक्सप्रेस अब नंगल डैम स्टेशन से संचालित होंगी।
- कीरतपुर साहिब: ऊना-हरिद्वार डीईएमयू ट्रेन अब कीरतपुर साहिब स्टेशन तक पहुंचेगी और वहीं से हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
- आनंदपुर साहिब: दौलतपुर चौक- अंबाला कैंट डीईएमयू और अंब-अंदौरा एमईएमयू ट्रेनें अब आनंदपुर साहिब स्टेशन तक आएंगी और वहीं से वापसी करेंगी।
स्टेशन सुपरीटेंडेंट का बयान: स्टेशन सुपरीटेंडेंट राजीव रंजन ने बताया कि ऊना स्टेशन पर सेकंड लूपलाइन के निर्माण कार्य के चलते केवल वंदे भारत एक्सप्रेस, जन-शताब्दी एक्सप्रेस, और हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा। अन्य सभी पैसेंजर ट्रेनें 19 सितंबर तक रद्द रहेंगी