ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थानाकलां में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया तथा कहा कि उप मंडल में कार्यरत 208 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान इसी प्रकार किया जाएगा।
कंवर ने कहा कि कोविड संकट के दौरान जिला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बेहतरीन कार्य किया तथा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त मास्क व राशन वितरण में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।