Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने किया महिला शक्ति केंद्र मुहिम का शुभारंभ

ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा उपमंडल में महिला शक्ति केंद्र मुहिम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुहिम के दौरान महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों तथा स्वयं सहायता समूहों के गठन से संबंधित लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के संबंध में विभिन्न गतिविधियां महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से संचालित की जाएंगी। इससे पहले सीडीपीओ कार्यालय धुंदला ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए की धनराशि ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से भेजी। कृषि मंत्री ने इस सहयोग के लिए सीडीपीओ ऑफिस के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा सुपरवाइजर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सीडीपीओ धुंदला हरीश मिश्रा, बीडीओ यशपाल सिंह, महामंत्री भाजपा प्रीतम डढवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version