Site icon NewSuperBharat

सतपाल सिंह सत्ती ने किया सवा करोड़ से निर्मित पेयजल योजना का लाकार्पण

????????????????????????????????????

ऊना / 5 मार्च / राजन चब्बा

छठे राज्य वितायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जट्टपुर में लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकपर्ण किया। इस योजना के बनने से नप संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 1 व 2 की लगभग 5 हजार की आवादी को लाभ पहुंचगा। इसके टैंक की भंडारण क्षमता 3 लाख 27 हजार लीटर की क्षमता है।इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक घर नल पहंचाया जा रहा है ताकि कोई भी परिवार स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक हर घर को नल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। ऊना जिला में इस योजना के तहत 180 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हो चुका है। जिला में 7888 घरों में नल नहीं था।

मिशन के तहत अब तक लगभग 6 हजार घरों में नल लगाए जा चुके हैं और जिला ऊना इस योजना के कार्यान्वयन में पहले पायदान पर है जिसके लिए उन्होंने विभाग की प्रशंसा की है।उन्होने बताया कि संतोषगढ़ गैस एजेंसी के माध्यम से अब तक एक हजार से अधिक निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया संतोषगढ़ को जून माह तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रदान कर दिया जाएगा जिसमें तीन-चार डॉक्टरों व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा स्कूल मैदान में स्टेडियम निर्माण के लिए आकलन भी तैयार किया जा रहा है ताकि बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुचारु विद्युत आपूर्ति और वोल्टेज की समस्या के समाधाान के लिए 35 ट्रांस्फारमर लगाए गए हैं और 11 करोड़ व्यय करके ऊना संतोषगढ़ रोड को सुदृढ़ किया गया है।इस अवसर पर ऊना मंडलाध्यक्ष हरपाल ंिसह गिल, नगर परिषद संतोषगढ़ की अध्यक्षा निर्मला देवी, Vice Chairman Rajneesh Chabba पार्षद रचना देवी, एक्सईएन आईपीएच नरेश धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।-000-

Exit mobile version