कार्यालयों में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करें राजस्व अधिकारी **राजस्व अधिकारियों के साथ उपायुक्त ऊना ने की बैठक, लॉकडाउन में सेवाओं की सराहना की
ऊना / 12 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
राजस्व अधिकारी अपने कार्यालयों में कोविड गाइडलाइन्स का स्वंय भी पालन करें और आने वालों को भी प्रेरित करें। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज बचत भवन में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक में की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। अगर घर में कोई बीमार है या स्वयं बीमार हैं, तो घर पर ही रहें। बार-बार हाथों को धोने का प्रावधान रखें। अपने कार्यालयों को सही समय पर सेनिटाइज करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि स्वयं ही नहीं बल्कि अपने कार्यालय में आने वाले लोगों को भी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए प्रेरित करें। ऑनलाइन कार्यों को प्राथमिकता दें और प्रमाण पत्र के लिए आने वाले ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करें। डीसी ने कहा कि काम तथा कोरोना से बचाव अब साथ-साथ चलेगा और यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी।
संदीप कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और सभी की मदद के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद से सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। बैठक में एडीसी अरिंदम चौधरी, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।