अम्बाला मंडल द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल के तीन नए स्टेशनों पर शुरू की गई टिकट आरक्षण प्रणाली की सुविधा ।
ऊना / 16 अगस्त / राजन चब्बा
अम्बाला मंडल द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल के तीन नए स्टेशनों पर टिकट आरक्षण प्रणाली की सुविधा शुरू की गई है, अब मंडल के तीन स्टेशनों ज़िला ऊना के दौलतपुर चौक, मोरिंडा और जगाधरी वर्कशॉप पर आरक्षण सुविधा के प्रारंभ के साथ ही अब मंडल के अंतर्गत कुल आरक्षण सुविधा प्रदान करने वाले स्टेशनों के संख्या 64 से बढकर 67 हो गई है.जैसा कि विदित है कि कोविड के प्रभाव के कारण अभी केवल कुछ विशेष यात्री सेवाएँ ही परिचालन में है जिनमे सिर्फ आरक्षित टिकट के साथ ही यात्रा का प्रावधान किया गया है, ऐसे परिस्थति को ध्यान में रखते हुए तथा विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली मांगों को देखते हुए मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक श्री गुरिंदर मोहन सिंह के दिशानिर्देश पर आरक्षण सुविधा के विस्तार हेतु एक आंतरिक सर्वेक्षण कराया जिसमे उपरोक्त तीन स्टेशनों को आरक्षण सुविधा को प्रदान करने के मानकों के उपयुक्त पाया गया . रेलवे ने आगे सक्रिय तरीके से पहल करके मुख्यालय और सीआरआईएस से समन्वय कर दो सप्ताह से भी कम समय में तीनों स्टेशनों पर यह सुविधा प्रारंभ कर दी. यह सुविधा मौजूदा अनारक्षित टिकट काउंटर को अनारक्षित सह आरक्षित काउंटर में परिवर्तित कर के प्रदान की गई है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन ने बताया कि दौलतपुर चौक हिमाचल का स्टेशन है जो पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले यात्रिओं को ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करता है, साथ ही यहाँ से सैनिकों की आवाजाही भी अधिक रहती है, इसके साथ ही इस क्षेत्र में चिन्तपूर्णी सहित अनेक शक्ति पीठ और मंदिर स्थल है जिससे यह श्रदालुओं का तीर्थ स्थानों पर आना जाना वर्ष भर रहता है, ये सभी लोग इस आरक्षण सुविधा से लाभान्वित होंगें.
रेलवे ने प्रमुख मांग को किया पूरा : भनोट
रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के सदस्य हरिओम भनोट ने कहा कि रेलवे के एक प्रमुख मांग को पूरा किया है ,जिसके चलते अब क्षेत्र के लोगों को आरक्षण की सुविधा टिकट के लिए स्टेशन पर उपलब्ध हो पाएगी, इसकी मांग काफी समय से उठ रही थी और रेलवे विभाग से इस मांग को उठाया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर के प्रयासों से यह मांग पूरी हुई है और क्षेत्र के लोगों को इसके लिए बधाई।
लोगों को सुविधा मिले यही प्रयास:अनुराग
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने इस मांग को पूरा किया है जिसके लिए रेलवे मंत्री व अधिकारियों का आभार है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बड़ी संख्या में लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा कि हमने लोगों से वादा किया था जिसे पूरा किया है ।उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधा मिले यही हमारा प्रयास है और इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।