आधार कार्ड में पहचान व पते को 14 जून तक निःशुल्क कर सकते हैं ऑनलाइन अपडेट
ऊना / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
आधार कार्ड में पहचान व पते को 14 जून 2023 तक निःशुल्क आॅनलाईन अपडेट किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने पिछले 8-10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपनी पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त आधार सेवा केंद्र पर आॅनलाइन अपडेशन के लिए 50 रुपये का शुल्क लगेगा। उन्होंने बताया कि आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उलंकींतण्नपकंपण्हवअण्पद और एमआधार ऐप के माध्यम से उठाया जा सकता है तथा अनिवार्य दस्तावेज़ों की सूची भी आॅनलाइन उपलब्ध है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आधार को आॅनलाइन अपडेट करें। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करना भी सुनिश्चित करें।