Site icon NewSuperBharat

सदभावना दिवस पर उपायुक्त राघव शर्मा ने मिनी सचिवालय में दिलाई शपथ

ऊना / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ऊना मिनी सचिवालय पर उपायुक्त राघव शर्मा ने सद्भावना दिवस के अवसर पर देश की एकता-अखंडता तथा आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार है। आपसी सौहार्द्र की भावना जाग्रत करने केे लिए राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संवर्धन करना चाहिए। 

इसके अलावा जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में भी सद्भावना दिवस की अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की। 

शपथ ग्रहण में एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक आयुक्त उपायुक्त वरिन्द्र शर्मा, डीआरओ अजय कुमार, तहसीलदार ऊना हुसन चंद सहित उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version