January 11, 2025

ईको टूरिज्म प्रोजैक्ट कमेटी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

0

ऊना / 15 मार्च / न्यू सुपर भारत

अंदरौली में निर्माणाधीन ईको टूरिज्म प्रोजैक्ट कमेटी की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय ऊना मंे आयोजित की गई। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विकासखंड बंगाणा के गांव अंदरौली में निर्माणाधीन ईको टूरिज्म प्रोजैक्ट के शेष कार्यों की कार्य प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ऊना ने ईको टूरिज्म प्रोजैक्ट से जुडे़ वन तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परियोजना के शेष कार्यों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के विभिन्न पहलुओं के अनुरूप एक वर्ष के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंदरौली तथा लठियाणी में निर्माणाधीन पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत अन्य संभावनाओं पर भी कार्य किया जाए ताकि निकट भविष्य में इन स्थलों को बेहतर पर्यटन गंतव्य के रूप में पहचाना जा सके।इस अवसर पर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन कुमार, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, सहायत पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *