ऊना ज़िला से रविवार को कोविड जांच को भेजे 176 सैंपल्स में से 05 पॉजिटिव, 169 नेगेटिव और 02 सैंपल रिजेक्ट हुए है : सीएमओ रमन शर्मा
ऊना / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ऊना ज़िला से रविवार को कोविड जांच को भेजे 176 सैंपल्स में से 05 पॉजिटिव, 169 नेगेटिव और 02 सैंपल रिजेक्ट हुए है । यह जानकारी सीएमओ रमन शर्मा ने दी है
वहीं 08 संक्रमितों की फॉलोअप रिपोर्ट में से 04 पॉजिटिव और 04 नेगेटिव रहे है
पहले दो मामले उपमंडल हरोली के गांव ललड़ी के है जिसमें 25 बर्षीय महिला और 05 बर्षीय बच्ची पॉजिटिव है यह दिल्ली से लौटे थे और संस्थागत क्वारनेटिन में है
तीसरा मामला उपमंडल हरोली के गांव पुबोवाल का है जिसमें दिल्ली से लौटी 23 बर्षीय गर्भवती महिला पॉजिटिव है यह घर पर ही क्वारनेटिन है
वहीं चौथा मामला हरोली उपमंडल के गांव बाथड़ी का है जिसमें एक बिहार का रहने वाला युवक पॉजिटिव आया है यह गढ़शंकर से लौटा था और यह भी घर पर ही कवारेन्टीन है
वहीं पांचवां मामला उपमंडल ऊना के गांव भटोली का 22 बर्षीय युवक पॉजिटिव है यह संक्रमित के संपर्क में आया था
जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 278 हो गई है जिसमें से 186 रिकवर हो चुके है जबकि 92 केस एक्टिव है
वहीं जिला में माइग्रेटेड इन के 16 पॉजिटिव मामले आ चुके है जिसमें से 11 रिकवर और 05 एक्टिव केस है