Site icon NewSuperBharat

नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में बुधवार को हुई कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा


मैहतपुर/ ऊना/ 23 दिसम्बर/ राजन चब्बा नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में बुधवार को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोधराज भारद्वाज, तेलू राम अटवाल, शहरी इकाई प्रधान रोहित भारद्वाज, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव श्वेता ठाकुर, सौरव रत्न भारद्वाज, कुलदीप सिंह, विकास शर्मा की सहमति से नगर परिषद वार्ड नंबर एक व तीन को छोड़कर वार्ड नंबर 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। वार्ड नंबर दो से रवीश ठाकुर, वार्ड चार से रीतू वाला, वार्ड पांच से राजेंद्र कौर, वार्ड नंबर छह से कुलविंद्र कौर, वार्ड नंबर सात से हरप्रीत कौर, वार्ड नंबर आठ से जीवन संधू व वार्ड नंबर 9 से विजय कुमार को नगर परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि जल्द ही वार्ड नंबर एक व तीन के प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी जाएगी।

Exit mobile version