Site icon NewSuperBharat

प्रो. राम कुमार ने घालुवाल में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन

ऊना / 08 अगस्त / राजन चब्बा

औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो़ राम कुमार ने आज घालूवाल में लघु पेयजल योजना के कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना का कार्य 6 लाख रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से घालूवाल से जेजों मोड़ तक लगभग 300 की आबादी को लाभ पहुंचेगा। 

प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है और हरोली वासियों की हर मांग को पूरा किया है। इस बार भी 9 अगस्त को जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हरोली विधानसभा क्षेत्र में 70 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों में मुख्य रूप से 30 करोड़ की लागत से झलेड़ा-घालुवाल से वनखंडी पंजाब सीमा तक नेशनल हाई-वे के स्तरोन्नत कार्य सहित 19 करोड़ की लागत से अन्य सड़कों के स्तरोन्नत कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंडोगा में लगभग 8 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई के भवन का शिलान्यास और संपर्क मार्गों का निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने के अलावा लाखों की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलेहड़ का लोकार्पण करके हरोली की जनता के सुपुर्द करेंगे।

इस अवसर पर एसडीओ आईपीएच विनोद धीमान सहित अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version