December 22, 2024

स्वां नदी में स्वीकृत सभी खनन लीज को किया जाएगा रिव्यु और स्वां तटीकरण के तहत बनाए गए तटबंधों के लिए खतरा बनी माइनिंग लीज की जाएँगी रद्द : विक्रम सिंह ठाकुर ****कहा, खनन सामग्री ले जाने वाहन के लिए माइनिंग चेक पोस्ट से पर्ची लेना अनिवार्य ।

0

ऊना, 22 मई (राजन चब्बा) :

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वां तटीकरण के तहत बनाए गए तटबंधों के लिए खतरा बनी माइनिंग लीज को रिव्यु करके रद्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर सायं उन्होंने जिला ऊना के पुलिस प्रशासन और माइनिंग विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर ऊना ज़िला की स्वां नदी में नँगडां , सन्तोखगढ़, बाथू और बाथड़ी क्षेत्र के माइनिंग लीज स्थलों का दौरा किया ।

इसके अलावा विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने हिमाचल पंजाब सीमा पर बाथड़ी में स्थापित माइनिंग चेक पोस्ट का दौरा करने सहित सीमावर्ती क्षेत्र के उन अवैध रास्तों का भी निरीक्षण किया जिनके माध्यम के खनन सामग्री पंजाब ले जाई जाती है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु विशेष उड़न दस्ता बनाने पर भी विचार करने को कहा।

इसके अलावा उन्होंने खनन अधिकारी नीरज कांत सहित पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन से कहा कि ज़िला में ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों से ले जाई जाने वाली खनन सामग्री को माइनिंग चेक पोस्ट से पर्ची कटवानी सुनिश्चित की जाए । और माइनिंग चेक पोस्ट से पर्ची न कटवाने वालों के खिलाफ करवाई की जाए । इसके अलावा विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कृत संकल्प है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *