मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
ऊना / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विकासखंड ऊना में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ऊना सतपाल सिंह रायजादा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात विकासखंड ऊना की 63 पंचायतों के 109 गांव की मिट्टी के कलश जो विभिन्न पंचायतों द्वारा लाये गए थे की मिट्टी को एक बड़े कलश में भरकर जिला समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र ऊना राजेश भारद्वाज को सौंपा गया।
इसके अतिरिक्त नगर परिषद् संतोषगढ़, नगर परिषद् उना व् नगर परिषद्, मैहतपुर बसदेडा द्वारा भी मिट्टी के कलश जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र को सौंपे गए।
इस अवसर पर एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ऊना शेफाली, बीडीओ केएल वर्मा, उपाध्यक्ष ब्लॉक समिति रमेश कुमार, सीमा शर्मा, अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस एवं समस्त पंचायत समिति सदस्य तथा समस्त पंचायत के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे