Site icon NewSuperBharat

डीडीएमए ने आपदा प्रबंधन व बचाव विषय पर आयोजित किया टेबल टाॅप अभ्यास

ऊना / 6 जून / न्यू सुपर भारत

जिला मुख्यालय ऊना में आपदा प्रबंधन व बचाव के विषय में एक टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस टेबल टॉप अभ्यास में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आईआरटी से संबंधित सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान राहत व बचाव कार्यों में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न तकनीकों तथा योजनाओं के विषय में क्रमवार चर्चा की गई।

आगामी 8 जून 2023 को हिमाचल प्रदेश सहित उना जिला के सभी पांचों उपमंडलों में भूस्खलन व बाढ़ की स्थिति को दर्शाते हुए आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंसलटेंट मेजर जनरल सुधीर बाही (सेवानिवृत्त) ने वर्चुअल माध्यम से आपदा की विभिन्न परिस्थितियों बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

उन्होंने राहत व बचाव कार्यों के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों तथा योजनाबद्ध तरीके से राहत कार्यों को अंजाम देने वारे विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिले भूस्खलन तथा अचानक आने वाली बाढ़ के दृष्टिगत अत्यंत संवेदनशील हैं। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 जून 2023 को आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल को हल्के में न लें तथा इस दौरान गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर, एसी टू डीसी ऊना वरिंदर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव भाटिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना राजेश कौशल, जिला पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कश्यप, हिमाचल पथ परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान के अलावा एनडीआरएफ के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version