बंगाणा से धनेटा वाया तूतडू होकर पहुंचेंगे हैवी वाहन- महेंद्र पाल गुर्जर

ऊना / 27 मई / न्यू सुपर भारत
जिला स्तरीय पिपलू मेले 2023 के दृष्टिगत बंगाणा से धनेटा वाया पिपलू होकर जाने वाले हैवी वाहन/बसें 30 मई से 1 जून तक बंगाणा से धनेटा बाया तूतडू होकर चलेंगे। यह आदेश जिला दंडाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने मेले में भारी वाहनों की भीड़ से बचने को लेकर जारी किए गए हैं।