Site icon NewSuperBharat

मजदूरी कार्य और थोक गोदामों में ढुलाई कार्य हेतू 30 मई सांय 5 बजे तक करें आॅनलाईन आवेदन

ऊना / 12 मई / न्यू सुपर भारत

  जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य  निगम के मुख्य भण्डार केंद्र जलग्रां और कांगड़ से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला ऊना में कार्यरत थोक भण्डारों तक ढुलाई/परिवहन तथा थोक गोदाम गगरेट, हरोली, अंब व बंगाणा में वस्तुओं के मजदूरी कार्यों हेतू निविदा आमंत्रित की गई हैं

जोकि 30 मई सांय 5 बजे तक आॅनलाईन पोर्टल http://hptender.gov.in  पर अपलोड हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं दिनांक 31 मई को दोपहर 12 बजे निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version