February 23, 2025

इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक सामान के खुदरा विक्रेताओं हेतू प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

0

ऊना / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला मुख्यालय ऊना में मानक और लेवलिंग योजना के तहत इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक सामान के खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निदेशालय द्वारा फिक्की के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मानकर लेबलिंग के परिचय, स्टार लेबल का विवरण और विभिन्न स्टार रेटिंग के किसी विशेष उत्पाद का सही चुनाव करने के अलावा बी स्टार लेबल वेबसाइट के बारे में स्थानीय विक्रेताओं को जागरूक किया गया।

कार्यशाला के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए फिक्की के निदेशक एमएन गिरीश ने बताया कि इससे पूर्व इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन धर्मशाला, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर तथा नहान में किया जा चुका है तथा इसी कड़ी में जिला मुख्यालय ऊना में भी इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स समान के खुदरा विक्रेताओं को जागरूक करने के मकसद से किया गया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निदेशालय से वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विशाल, फिक्की के निदेशक एमएन गिरीश व अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र वर्मा, राकेश कैलाश राज्य महासचिव व्यापार मंडल हिमाचल प्रदेश, स्थानीय व्यापारी विनोद लठ, मुकेश साहनी शहीद 40 से अधिक स्थानीय व्यापारी भी इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *