November 21, 2024

स्वनिर्मित उत्पाद और शिल्पकला जैसे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए करवाई गई प्रतियोगिता

0

ऊना / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

आज श्री शक्ति संस्था ने अम्ब के नरदेव होटल में स्वनिर्मित उत्पाद और शिल्पकला जैसे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चुनिंदा महिलाओं के बीच क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें महिलाओं द्वारा बनाये डॉल्स डेकोरेशन, फूलों के गुलदस्ते,डिज़ाइनर परिधान शामिल किए। जिसमें ज्योति को जूट की डॉल के लिए प्रथम पुरस्कार वॉटर कैंपर, दुर्गा और सीता को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। तम्बोला में प्रथम रही बबिता को लेडीज पर्स मिला।

वाकि सभी प्रतिभागियों चंचल,तृप्ता, प्रिया,सिंपल, सपना,वंशिका, अनु, रंजना,बबिता,सीता रुद्रा इंस्टीयूट की शिखा,तमन्ना, महक,नेहा, आँचल, दुर्गा, नीलम, रेखा रानी,पूनम 10 महिलाओं को वॉटर कंटेनर और टी सेट,तथा वाकियों को मैडल देकर नमाजा गया। बहुत जल्द श्री शक्ति संस्था महिलाओं को रोजगार से आत्म

वाकि सभी प्रतिभागियों चंचल,तृप्ता, प्रिया,सिंपल, सपना,वंशिका, अनु, रंजना,बबिता,सीता रुद्रा इंस्टीयूट की शिखा,तमन्ना, महक,नेहा, आँचल, दुर्गा, नीलम, रेखा रानी,पूनम 10 महिलाओं को वॉटर कंटेनर और टी सेट,तथा वाकियों को मैडल देकर नमाजा गया। बहुत जल्द श्री शक्ति संस्था महिलाओं को रोजगार से आत्मनिर्भर बनाने हेतु अपना एक व्यवसाय चलाने वाली हैं। जिसमें जरूरतमंद जुझारू महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।श्री शक्ति संस्था की तरफ से शामिल रहे अध्यक्ष रेखा जम्वाल, उपाध्यक्ष ऋतु सिंह,रजनी ठाकुर,उमा ठाकुर,सुषमा जसवाल,सुषमा भारद्वाज,रजनी बाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *