December 23, 2024

कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन हेतू विद्यालय के पुराने छात्रों को करें शामिल – उपायुक्त

0

ऊना / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत

विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक जेएनवी पेखुबेला में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यवृत्त की समीक्षा की और विद्यालय की प्रगति तथा वार्षिक सत्र 2022-23 के दौरान विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की।इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान छात्रों के व्यवहार में हुए परिवर्तन के दृष्टिगत सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से छात्रों की मानसिक भलाई पर कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों के कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के पुराने छात्रों को भी शामिल करने को कहा ताकि उनसे प्रेरित हो सकें। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित सोशल साइंस पार्क का भी अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने जेनएनबी पेखुबेला विद्यालय में डाॅ सीवी रमन लैब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य विमल राठौर, पीजी काॅलेज ऊना से रूचि शर्मा के अतिरिक्त अनिल, अमित कुमार, मंजीत कौर सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *