आईओसी यूनिट पेखूबेला ने आरएच ऊना को प्रदान किया oil ओटी टेबल
ऊना / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
पेखूबेला स्थित इंडियन oil काॅर्पोरेशन के पाइप लाइन डिवीजन द्वारा क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना को ऑर्थो ऑपरेशनथियेटर टेबल प्रदान किया गया। सोशल काॅर्पाेरेट रिसपांेसिबिलिटी के तहत प्रदान किए गए इस मेडिकल उपकरण को कम्पनी प्रबंधन द्वारा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के माध्यम से सीएमओ ऊना को सौंपा गया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना ने इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन कम्पनी प्रबंधन का सामाजिक सेवा के प्रति महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की भविष्य में यह उपकरण ऊना जिला के आॅर्थो से संबंधित मरीजों के ईलाज़ में मददगार साबित होगा।
इस मौके पर आईओसी कम्पनी के उप महाप्रबंधक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि प्रदान किए गए उपकरण की कीमत साढे़ छः लाख रूपये है तथा इससे पूर्व भी आईओसी द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जन सेवा के अनेक कार्य किए हैं।इस अवसर पर सीएमओ डाॅ मंजू बहल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।