बिना अनुमति के अवकाश पर न जाएं अधिकारी व कर्मचारी – डीसी
ऊना, 3 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ –
8 दिसम्बर को सामान्य विधानसभा चुनाव की मतगणना के सुचारू संचालन हेतू समस्त कार्यालय अध्यक्ष/ प्रबंधक अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध में जिला के समस्त कार्यालय अध्यक्षों/प्रबंधकों को शनिवार को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को अवकाश पर जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से पूर्व में अवकाश स्वीकृत करवाना होगा।