Site icon NewSuperBharat

टकारला में धान की खरीद के लिए ड्राई रन 11 अक्तूबर को15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक धान की खरीद करेगा एफसीआई

ऊना, 8 अक्तूबर / राजन चब्बा :

????????????????????????????????????

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज धान खरीदने की प्रक्रिया बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि धान बेचने वाले किसान को सबसे पहले आॅनलाईन ीजजचरूध्ध्ीचंचचचण्दपबण्पद पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

आॅनलाईन पंजीकरण करने के लिए किसान को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता, भूमि का विवरण आदि दस्तावेज अनिवार्य होंगे। उन्होंने कहा कि किसान के मोबाईल पर ओटीपी आने के पश्चात पंजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की स्वीकृति राजस्व व कृषि विभाग देगा। तदपश्चात किसान पोर्टल पर टोकन बना सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वीकृति मिलने के बाद किसान को धान की बिक्री हेतू मोबाईल पर मैसेज आएगा। उन्होंने कहा कि किसान धान मंडी में ले जाने के साथ अपना आधारकार्ड व टोकन साथ लेकर आएं। डीसी ने कहा कि आॅनलाईन स्लाॅट बुक करने की प्रक्रिया 7 अक्तूबर से आरंभ हो गई है तथा 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक टकारला में धान की खरीद की जाएगी, जिसका ट्रायल 11 अक्तूबर को टकारला में किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि टकारला में एफसीआई का स्टाफ उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि एक दिन में केवल 25 किसान ही स्लाॅट बुक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एफसीआई धान की गुणवत्ता जांच कर खरीद करेगा।राघव शर्मा ने कहा कि टकारला में एफसीआई ने 10 हज़ार मीट्रिक टन धान खरीदने की व्यस्था की गए है। जिसके लिए उपायुक्त ने एफसीआई व एपीएमसी को सभी इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए। पोर्टल संबंधित समस्या के लिए हेल्पलाईन नंबर 1967 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वह धान की बिक्री हेतू लोकमित्र केंद्र पर भी पंजीकरण करवा सकते है। 

समीक्षा बैठक के पश्चात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के सचिव सी पालरासु तथा निदेशक केसी चमन साथ भी वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से भाग लिया।इस अवसर पर डीओ एफसीआई धर्मशाला पे्रम कुमार, डीआरओ जोगिंद्र पटियाल, डीएफएससी राजीव शर्मा, उपनिदेशक कृषि अतुल डोगरा, सचिव एपीएमसी भुपेद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version