अमृत महोत्सव पर सशस्त्र सेना की साइकल यात्रा का ऊना में स्वागतशाहिद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
ऊना / 26 सितंबर / राजन चब्बा
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं के प्रहरी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत के अलग-अलग हिस्सों से 10 साइकिल रैलियां निकाली जा रही है। इनमें से एक साइकिल रैली रविवार को केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी, कांगड़ा से शुरू हुई है, जो देर शाम ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। इस दौरान साइकिलिस्ट ने शहीद स्माकर पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
रैली का ऊना पहुंचने पर ऊना जनहित मोर्चा, नगर परिषद ऊना ,श्री राम लीला कमेटी ऊना, अद्ववेता फाऊंडेशन, हिमोत्कर्ष संस्था सहित अन्य समाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। रैली का नेतृत्व कर रहे कमान अधिकारी अनिल नेहरा ने बताया कि साइकिल रैली में सशस्त्र सीमा बल के 15 साइकिलिस्ट सात दिनों में लगभग 550 किमी का सफर तय करेंगें। इस सफर में लोगो से रूबरू होते हुये उन्हे फिट इंडिया मूवमेन्ट के तहत अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित करेंगें। इस साइकिल रैली के माध्यम से उन शहिदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने एवं इसकी स्वतंत्रता को अक्षुण बनाये रखने में अपनी शहादतें व बलिदान दिए हैं। रास्ते में आने वाले शहिदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित किये जा रहे है तथा जनमानस में उनके अमुल्य योगदान की महत्वता को बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर साईकिल रैली राजघाट नई दिल्ली पंहुचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधी पर श्रद्धांजलि देंगी। इस दौरान हरिओ गुप्ता, राजीव भनोट, बलविंद्र गोल्डी, राज कुमार पठानिया, अविनाश कपिला, जितेंद्र कंवर, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, पूर्व कर्मचारी नेता हरिओम भनोट, मोनिका सिंह, डॉक्टर हरजिंदर सिंह, विजय पुरी, पवन कपिला सुखविंदर सांगरा,सीमा दत्ता, इंदु देवी, रोशनी देवी,चरण दास, बलविंदर सिंह, अरुण पटियाल जिला लोक संपर्क अधिकारी, संदीप कश्यप,निशा,रामगोपाल,मूलराज, सहित अन्य उपस्थित रहे।
27 सितंबर को डीसी करेंगे रैली को रवाना
सपड़ी से शुरू हुई साईकिल रैली ऊना से 27 सितंबर को आगे के लिए रवाना होगी। सोमवार सुबह सवा 6 बजे एमसी पार्क से जिलाधीश ऊना राघव शर्मा हरी झंडी देकर रैली को रवाना करेंगे।