ऊना / 11 जून / राजन चब्बा : लाडली रक्षक संस्था जिला ऊना की अध्यक्ष रेखा जम्वाल और उपाध्यक्ष ऋतू सिंह ने जिला ऊना के डीसी राघव शर्मा, एडीसी अमित कुमार,
एसडीम निधि पटेल, डीपीओ सतनाम सिंह को कोरोना योद्धा के रूप में बेहतरीन और सराहनीय कार्य कर रहे सभी अधिकारियों को नोबल सर्विस अवार्ड के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।