November 25, 2024

संकट के इस दौर में विपक्ष सकारात्मक तरीके से सहयोग करे ,न की हर मामले पर टांग खिंचाई करें : प्रवीण शर्मा

0

ऊना / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने विपक्ष को परामर्श दिया है कि वह संकट के इस समय में सकारात्मक तरीके से सहयोग करे न की हर मामले पर टांग खिंचाई करें। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश के मुकाबले हिमाचल में कोविड के खिलाफ बेहतर ढंग से प्रबंधन हो रहा है। पूरे देश में जहां अनेक राज्यों में हाहाकार मची हुई है वहीं हिमाचल एक ऐसा राज्य है जहां स्थिति नियंत्रण में है, ऑक्सीजन की कमी नहीं है और सरकार शानदार ढंग से आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि संकट के ऐसे समय में विपक्ष को सयंम बरतना चाहिए क्योंकि यह राजनीति का समय नहीं है। विपक्ष को चाहिए कि वह रचनात्मक सहयोग करें।पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में सभी जिलों की मॉनिटरिंग हो रही है।

मुख्यमंत्री खुद जायजा ले रहे हैं। प्रत्येक जिला में जाकर अधिकारियों की बैठक लेकर फीडबैक के आधार पर काम कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य पंजाब में स्थिति बदतर है। विपक्ष को चाहिए कि पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों की स्थिति का भी अवलोकन करें और उसके बाद हिमाचल के प्रबंधों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री की सराहना करें। प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एक बेहतर रिवायत होनी चाहिए जिसमें पक्ष और विपक्ष मिलकर इस विश्वव्यापी आपदा से लड़ सकें।

यह आपदा किसी व्यक्ति विशेष की वजह से नहीं आई है। इसमें किसी को दोष देना तर्कसंगत नहीं है। विश्व की सबसे बड़ी आपदा में एकजुटता से ही लडाई लड़ी जा सकती है। हिमाचल सरकार के नेतृत्व में मैडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए डाक्टरर्ज, पैरामैडिकल, नर्सें, एंबुलेंस स्टाफ व पुलिस सभी बेहतरीन ढ़ंग से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और न आगे छोड़ी जाएगी। तमाम उपचार से लेकर वैक्सीन तक निशुल्क सेवाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *