November 25, 2024

कोविड संक्रमित का परिवार सहित 17 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना जरूरीः डीसी ऊना

0

कंटेनमेंट जोन की निगरानी, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और फीड बैक के लिए बनेंगे मॉनिटरिंग सेंटर

कोविड की स्थिति पर उपायुक्त राघव शर्मा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ऊना / 21 अप्रैल / राजन चब्बा

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का अपनी परिवार के सभी सदस्यों के साथ 17 दिन तक घर में रहना अनिवार्य है तथा घर से बाहर निकलना संक्रमण के फैलाव को बढ़ा सकता है। इसलिए कंटेनमेंट जोन में नियमों की उल्लघंना पर एफआईआर दर्ज की जाएगी तथा उल्लंघनकर्ता को खड्ड अस्पताल में भेज दिया जाएगा। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने आज कोविड की स्थिति पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर कंटेनमेंट जोन की निगरानी, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और फीड बैक के लिए मॉनिटरिंग सेंटर स्थापित किए जाएं। क्वारंटीन में रह रहे परिवार को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई का तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। ए उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की जानकारी पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ साझा की जाए, ताकि वह निगरानी की भूमिका को निभा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा सैंपलिंग पर जोर देने के निर्देश दिए। साथ ही कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करने को भी कहा।

जिला में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला में अभी कोरोना पीड़ितों के लिए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन की मांग है, जबकि हमारे पास 200 सिलेंडर की उपलब्धता है, जिसे आवश्यकतानुसार और बढ़ाया जा सकता है। कोविड प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से आने वाले सभी व्यक्ति अपने आने की सूचना वार्ड पंच या प्रधान या शहरी क्षेत्रों के वार्ड मेंबर को देंगे। ऐसे राज्यों से लौटे व्यक्ति की जब तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती, तब तक वह आइसोलेट रहेगा। बाहरी राज्यों से आने की सूचना छुपाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड टेस्ट करवाना व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी होगी।

बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, गौरव चौधरी, विनय मोदी, विशाल शर्मा, एएसपी विनोद कुमार धीमान, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल तथा डॉ. अजय अत्री सहिन अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *