ऊना / 26 मार्च / राजन चब्बा:
बचत भवन ऊना में आज जिला स्तरीय विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना को क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक से सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सभी विभागों, मीडिया व आम जनमानस ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
उपायुक्त ने कहा की क्षय रोग एक समाजिक व आर्थिक खतरा है जिसको कोई भी सरकार एवं विभाग अकेले तब तक उन्मूलित नहीं कर सकते जब तक समाज की सहभागिता न हो। उन्होंने कहा की अन्य विभाग भी अपने कार्यों के साथ साथ क्षय रोग उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कार्य करें ताकि क्षय रोग को भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2025 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा की एक व्यक्ति अपने स्तर पर क्षय रोग को नियंत्रित करने के लिए खांसी के शिष्टाचार का पालन करना, लम्बे समय की खांसी को नजर अंदाज न करना व अपने बलगम की जाँच शीघ्र अति-शीघ्र करवा कर अपनी सहभागिता को क्षय रोग उन्मूलन में दर्ज करवा सकता है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को उद्योग विभाग व नगर पंचायतों से समन्वय स्थापित कर उद्योगों व व्यवसायिक संस्थानांे के मालिकों के साथ एक कार्यशालाएं आयोजित कर क्षय रोग के प्रति जागरुक किया जाए ताकि कोई क्षय रोग संभावित कामगार प्रभावित न हो। उन्होंने सन्देश देते हुए कहा की अगर कोई व्यक्ति विशेष मधुमेह, कैंसर उच्च रक्तचाप, गुर्दों की बीमारी व एड्स से ग्रसित है तो उन्हें हर तीन माह बाद अपने बलगम की जाँच करवा लेनी चाहिए क्यांेकि इन लोगों में क्षय रोग होने सम्भावना ज्यादा होती है। उन्होंने बताया की जिला ऊना क्षय रोग विभाग के द्वारा क्षय रोग के मरीजों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है जिनमें निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रुपये प्रति माह, मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत सभी प्रतिरोधी दवाएं व मरीजों को 1500 रुपए अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त एक ओर जहाँ क्षय रोग की जाँच निःशुल्क उपलबध है वहीं दूसरी और क्षय रोगी का उपचार व् अन्य जाँच भी निशुल्क प्रदान की जा रही है वहीं क्षय रोगी 99 डॉट्स के माध्यम से अपने घर द्वार पर उपचार की सुविधा भी ले सकता है।
इस मौके पर उपायुक्त ऊना ने जिला स्तरीय विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित जागरुकता रैली को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया तथा क्षय रोग सम्बन्धी जानकारी जैसे लक्षण निदान व उपचार को जन जन तक पहुँचने व टी बी मुक्त हिमाचल एंड्राइड एप डाउनलोड करने का भी जनमानस से आह्वान किया और इस अवसर पर विभाग द्वारा निशुल्क मास्क भी वितरित किये गए।इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा चैधरी, एडीसी डाॅ अमित शर्मा, एसडीएम डाॅ निधि पटेल, सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा, आईएमए प्रधान डाॅ राकेश अग्निहोत्री, जीएम इंडस्ट्री अंशुल धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, क्षय रोग प्रभारी डाॅ अजय अत्री सहित समस्त बीएमओ व आशावर्कर, सरकार व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।-0-