November 25, 2024

बंगाणा कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाने के प्रयासः वीरेंद्र कंवर ग्रामीण विकास मंत्री ने बंगाणा कॉलेज के निर्माणाधीन ब्लॉक व कैंटीन का किया निरीक्षण

0

ऊना / 11 मार्च / राजन चब्बा

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के निर्माणाधीन ब्लॉक व कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 6.47 करोड़ की लागत से कॉलेज का नया ब्लॉक तथा 60 लाख रुपए की लागत से कैंटीन बनाई जा रही है, जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन दोनों भवनों का इसी माह लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों भवनों का निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रहा है तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बंगाणा महाविद्यालय आदर्श बनकर उभरे और हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी छात्र यहीं कर सकें। नए भवन से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है। हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें तराशने के लिए उचित सुविधाएं एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है, जिसे उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशि पाल धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *