Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर से मार्केट फीस बंद करने की मांग को लेकर मिला व्यापार मंडल


ऊना / 11 मार्च / राजन चब्बा

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर से हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल आज थाना कलां में मिला तथा उनसे मार्केट फीस को बंद करने की मांग की।व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने वीरेंद्र कंवर को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों को अस्थाई रूप से रिजर्व रखा है, न की खत्म किया है।

ऐसे में मार्केट फीस दोबारा लगाना तर्कसंगत नहीं है। मार्केट फीस लगाने से महंगाई बढ़ती है, जिससे वस्तुओं की कीमतें 1-5 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं। अगर मार्केट फीस को हटा भी दिया जाए, तब भी सरकार को राजस्व में कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में सरकार उनकी मांग पर विचार करे तथा उचित फैसला ले।वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल को उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Exit mobile version