Site icon NewSuperBharat

आईटीआई ऊना में पंचकूला की कंपनी ने लिया कैंपस इंटरव्यू, 33 को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

ऊना, 28 जनवरी / राजन चब्बा:

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में पंचकूला चंड़ीगढ़ की फार्मा कम्पनी रिकाॅर्डर्स एवं मैडीकेयर सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड ने अपने उत्पादन संस्करण में नियुक्ति के लिए कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त 101 डिप्लोमा व 15 बीटैक डिग्री धारक अभ्यार्थियों ने इस साक्षात्कार में भाग लिया जिनमें से 33 अभ्यार्थी सफल रहे।

सफल रहे अभ्यार्थियों को कम्पनी के उप-महाप्रबंधक पीके शर्मा, उत्पादन प्रबंधक यशपाल चैधरी, महाप्रबंधक एक्सपोर्ट ऊमा शंकर सिंह व प्रबंधक एचआर चरणजीत कौर व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा द्वारा मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए तथा उन्हें 2 फरवरी तक कम्पनी में उपस्थिति देने को कहा गया।

Exit mobile version