ऊना, 23 जनवरी / राजन चब्बा:
जिला ऊना की पांचों विकास खंडों की 113 पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिनमें अंब की 22, गगरेट की 20, हरोली की 24, ऊना की 28 और बंगाणा की 19 पंचायत समितियां शामिल है।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड अंब के अंतर्गत गिंडपुर से केवल सिंह, भटेड़ से निर्मला देवी, नारी सें ज्योति ठाकुर, डूहल से मीनू शर्मा, लोहारा से संदीप कुमार, मुबारिकपुर से सुरजीत सिंह, कलरुही से सीमा कुमारी, लोहारा से सुनीता देवी, चैआर से नीलम कुमारी, मैड़ी खास से मीना कुमारी, त्याई से नरेश देवी, जबेहड़ से रमेश चंद, नैहरी नौरंगा से नवदीप रानी, कुठेड़ा खैरला से बख्शीष सिंह, कटौहड़ से दौलत राम, अंदौरा लोअर से बलबीर सिंह, बेहड़ जसवां से राज पाल, ठठल में राजिन्द्र कुमार, टकारला से तरसेम चंद, दियाड़ा से पिंकी देवी, हम्बोली में संदीप कुमार व धुसाड़ा से अरविंद कुमारी विजयी घोषित हुए हैं।
विकास खंड गगरेट के तहत मरवाड़ी से रीटा कुमारी, पिरथीपुर से निशा कुमारी, सलोह बेरी से विक्रांत सिंह, डंगोह खास से काजल, रायपुर से सुखराज सिंह, भद्रकाली से गुलशन, भंजाल अप्पर से सुशील कुमार, भंजाल लोअर से वीना देवी, नकड़ोह से सरला देवी, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर से कुलदीप सिंह, चलेट से सीमा देवी, नंगल जरियालां से मंजू कुमारी, दियोली से सूरत सिंह, संघनेई से रक्षा देवी, अम्बोटा से शिवानी, गगरेट अप्पर से निशा देवी, बड़ोह से प्रियंका, टटेहड़ा से तरसेम सिंह, कुठेड़ा जसवालां से कृपाल सिंह व जाडला क्योड़ी से प्रिंस जसवाल विजयी घोषित हुए हैं।
विकास खंड़ हरोली की पंचायत समितियों में लोअर पंजावर से सुखविंद्र कौर, पंजावर से दीपिका, खडड से स्वर्ण कुमार, पंडोगा से राजविंद्र कौर, ईसपुर से मीना कुमारी, भदसाली से पुष्पा देवी, सलोह से परवेश कुमारी, घालूवाल से राजेश पुरी, बढ़ेड़ा से आशा देवी, धर्मपुर से प्रेम लता, बालीवाल से शादी लाल, हरोली से रजनी, कर्मपुर से पे्रम सिंह, पालकवाह से अंजना कुमारी, ललड़ी से होशियार सिंह, नंगल खुर्द से सुनीता देवी, बाथू से पुष्पा देवी, बाथड़ी से सतीश कुमार, बीटन से पवन, गोंदपुर बुल्ला से सुरेंद्र कुमार, दुलैहड़ से रमा रानी, कुंगड़त से अश्वनी कुमार, पोलियां बीत से ओमपाल सिंह व पूबोवाल से जगतार कौर ने जीत दर्ज की है।
विकास खंड ऊना में पनोह से रमेश कुमार, धमांदरी से जगत सिंह, नारी से अरूणा देवी, नंगल सलांगड़ी से सोबित गौतम, बसाल लोअर से सुमित कुमार शर्मा, रैंसरी से राजेश कुमार, टक्का से महिंद्र कौर, मलाहत से विकास, बरनोह से मनोहर लाल, डंगोली से पूनम कुमारी, अरनियाला अप्पर से नीलम, चताड़ा से परमिंदर कौर, टब्बा से जंग बहादुर, कुठार कलां से शकुंतला देवी, बहडाला से राधिका, झूड़ोवाल से कंचन, देहलां अप्पर से नरदेव सिंह, देहलां लोअर से तृप्ता देवी, जखेड़ा से महिंद्र शिबर, भटोली से जसपाल सिंह, रायपुर सहोड़ा से कांता देवी, चड़तगढ़ से चरणजीत कौर, नंगड़ा से राजिंद्र कुमार, जनकौर से जसबीर कुमार, सासन से सीमा रानी, अजौली से फुमन सिंह, मजारा से परमिंदर कौर व सनोली से सुनीता विजयी रहे हैं।
विकास खंड बंगाणा में टकोली पंचायत समिति से पूनम कुमारी, सोहारी-2 से सौरभ कुमार, चैकी खास से अनीता कुमारी, अम्बेहड़ा से सुषमा कुमारी, मोमन्यार-5 से राज कुमार, बल्ह-6 से मोनिका, मंदली से त्रिशला देवी, थहड़ा से अच्छर बीबी, रायपुर से जमित सिंह, धनेत से पूजा, खरयालता से राजिन्द्र सिंह, अरलू खास से प्रकाश चंद, पिपलू से राज कुमार, चमियाड़ी से कमलजीत कौर, हटली केसरू से राजिन्द्र कुमार, मुच्छाली से सीमा देवी, धुंधला से देव राज, लठियाणी से जोगिन्द्र देव व ढियूंगली से ललिता कुमारी को पंचायत समिति चुनावों में विजयी घोषित किया गया है।-000-