November 24, 2024

स्वर्ण जयंति पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जिला में 6 स्थानों पर होगा कार्यक्रमः डीसी ***11 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का होगा एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से लाइव प्रसारण ***नई पीढ़ी को प्रदेश के इतिहास और विकास यात्रा से करवाया जाएगा रूबरू

0

ऊना / 23 जनवरी / राजन चब्बा

पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंति के उपलब्ध पर 25 जनवरी को जिला ऊना में छह स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन समारोहों में क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तित्वों को भी आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में नव-निर्वाचित पंचायती राज और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, महिला मंडल और युवक मंडल के पदाधिकारी व अन्य स्थानीय  गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।इन कार्यक्रमों की तैयारियों संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर आईएसबीटी ऊना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां, मिनी सचिवालय हरोली, राधा कृष्ण मंदिर मावा कोहलां तथा बीडीओ कार्यालय अंब में भी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।राघव शर्मा ने कहा कि प्रातः 10 बजे से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रबुद्ध व्यक्ति अपने विचार रखेंगे और कार्यक्रम का थीम स्वर्ण जयंती रहेगा।  यह कार्यक्रम 10 बजे से आरंभ हो कर 11 बजे से पहले संपन्न हो जाएंगे, ताकि समारोह स्थल पर उपस्थित लोग 11 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण देख सकें। 

उपायुक्त ने कहा कि इन सभी आयोजनों में आम जन की भागीदारी और जुड़ाव पर प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा विशेष तौर से नई पीढ़ी को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और विकास की यात्रा से भी रूबरू करवाया जाएगा। स्वर्ण जयंती वर्ष को दर्शाने वाले आकर्षक बड़े आकार के गुब्बारे जिला मुख्यालय पर स्थापित किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, जिला राजस्व अधिकारी जोगिंदर पटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *