January 12, 2025

बहडाला में डोपलर से जांची वाहनों की गति ***ओवरस्पीड वाहन चालकों को दी चेतावनी

0

 ऊना / 21 जनवरी / राजन चब्बा:

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता एवं निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत आज आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच एवं ऊना पुलिस के संयुक्त दल ने मैहतपुर-ऊना रोड़ पर बहडाला में डोपलर डिवाइस के माध्यम से 90 वाहनों की जांच की गई जिनमें से 27 वाहनों की गति डोपलर में निर्धारित गतिसीमा से अधिक पाई गई।   आरटीओ ने ओवरस्पीड चलने वाले चालकों को जागरुक करते हुए तेज रफतार से चलने पर होने वाली दुर्घटनाओं बारे जनसाधारण-चालकों को चेतावनी देेते हुए मोटर वाहन अधिनियम में दर्शित चालान के कारण वित्तीय हानि, दुर्घटना के अंदेशों, ओवरस्पीड से वाहन के कलपुर्जों की क्षति, अधिक पैट्रोल/डीजल की खपत व जानलेवा संभावनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।  

उन्होंने बताया कि नये मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने पर ओवरस्पीड के लिए 1000 से 4000 रूपये, खतरनाक ड्राईविंग के लिए 1000 से 5000 रूपये, बिना हैल्मेट 1 हजार रूपये, बिना सीट बैल्ट एक हजार रूपये, बिना लाईसैंस 5000 रूपये तक का जुर्माना होगा।   रमेश कटोच ने बताया कि शराब व अन्य मादक पदार्थ चरस, अफीम, कोकिन व नशीली दवाईयों का सेवन करने से हमारी दृष्टि अनुमान व निर्णय लेने की क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जिससे वाहन चलाते समय भयंकर दुर्घटना हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें, मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, रात के समय डिप्पर का प्रयोग करें, आगे चल रहे वाहन को दाहिनी तरफ से ही ओवरटेक करें, रोगी वाहन एवं आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को तुरंत रास्ता प्रदान करें तथा वाहनों को सही स्थान पर पार्क करें।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *