Site icon NewSuperBharat

पहले दिन जिला ऊना में 105 लाभार्थियों को दी कोविड वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया *** ऊना में हुआ वेबकास्ट

ऊना / 16 जनवरी / राजन चब्बा

जिला ऊना में कोरोना महामारी के अंत के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसका वेबकास्ट ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, एमएस डॉ. निर्दोष तथा डॉ. निखिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पहले दिन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 100 में से 55 लाभार्थियों तथा गगरेट अस्पताल में 70 लाभार्थियों में से 50 को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। 16 जनवरी के बाद 18, 22, 23, 28, 30 जनवरी व 1 फरवरी तक टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर सहित अन्यों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थान पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

पहला टीका डॉ. विक्रांत पराशर को लगा ।  जिला ऊना में कोविशील्ड की पहली डोज दंत चिकित्सक डॉ. विक्रांत पराशर को लगाई गई। कोरोना वैक्सीन के पहले लाभार्थी डॉ. पराशर ने दवाई आने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया है। उन्होंने वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और महामारी से बचाव में कारगर सिद्ध  होगी। 

Exit mobile version