Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत सुनेहरा में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का सर्वसम्मति से चयन

ऊना / 08 जनवरी / राजन चब्बा

जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम पंचायत सुनेहरा में सभी पंचायत प्रतिनिधियों का चयन सर्वसम्मति से कर लिया गया है। पंचायत में प्रधान पद की कमान संजना देवी संभालेंगी। जबकि रविंद्र कुमार को उपप्रधान चुना गया है। विधानसभा क्षेत्र ऊना में भाजपा का गढ़ माने जाने वाली सुनेहरा पंचायत के सभी पदाधिकारी भाजपा समर्थित चुने गए। ग्राम पंचायत का सर्वसम्मति से चयन होने के बाद पंचायत प्रधान और उप प्रधान समेत सभी सदस्यों ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मुलाकात की।

उन्होंने सत्ती से सुनेहरा ग्राम पंचायत के विकास के लिए सहयोग को लगातार जारी रखने का आग्रह किया। इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पंचायत के सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किए जाने पर सभी ग्राम वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित होते हैं। सुनेहरा पंचायत के सभी लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रमाण देते हुए पूरी पंचायत को सर्वसम्मति से चुन लिया है। सर्वसम्मति से चुनी गई इस पंचायत को प्रदेश सरकार द्वारा भी विकास में विशेष मदद अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। केवल सुनेहरा ही नहीं वह हल्के की हर पंचायत के समग्र विकास के लिए श्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से पंचायत के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। पंचायत के चुने हुए सभी प्रतिनिधि शिक्षित हैं ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वह अपनी पंचायत के वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक गांव एक परिवार की तरह होता है ऐसे में परिवार के सभी सदस्यों का बिना राजनीतिक भेदभाव के विकास सुनिश्चित करना अब पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व रहेगा।

Exit mobile version